-->

Translate This Site

गाड़ी पर `पंडित`, `ठाकुर` `अहीर`यादव बॉयज, जैसे शब्द लिखे हों तो हो जाएं सावधान! होगी जाएगी कार्यवाही

गाड़ी पर `पंडित`, `ठाकुर` `अहीर`यादव बॉयज, जैसे शब्द लिखे हों तो हो जाएं सावधान! होगी जाएगी कार्यवाही


गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखे होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज कर दी जाएगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे राजपूत, पंडित, अहीर, क्षत्रिय, आदि लिखवाना अब भारी पड़ सकता है. प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त नेे आदेश जारी किया है कि जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. 

दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने PM मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहन सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा हैं और इन्हें बंद किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी. इसके बाद परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है.

धारा 177 के तहत  कार्रवाई होगी
इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें, राजधानी लखनऊ में 2 पहिया और 4 पहिया मिला कर कुल 25 लाख गाड़ियां हैं. अगर आपने भी अपनी गाड़ी पर ऐसा कोई शब्द लिखा है तो उसे हटा दें, वरना आपके लिए ये भारी पड़ सकता है प्रशासन की तरफ से आपके खिलाफ शख्त एक्शन हो सकता है. 

0 Response to "गाड़ी पर `पंडित`, `ठाकुर` `अहीर`यादव बॉयज, जैसे शब्द लिखे हों तो हो जाएं सावधान! होगी जाएगी कार्यवाही"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article