सोशल मीडिया पर एक पत्रकार वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार गांव के मुखिया जी को थप्पड़ जड़ते हुए दिख रहा है | कॉन्ग्रेस समर्थक पत्रकार आदेश रावल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पत्रकारों से दो गज की दूरी, और मास्क है ज़रूरी।’ एक अन्य कॉन्ग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भी इसे आगे बढ़ाते हुए लिखा कि ये पत्रकार नहीं, ‘गुंडा’ है जो अपने दर्शकों को वही परोस रहा जो वो चाहते हैं।
वीडियो में पत्रकार मुखिया जी से कहता है कि यहाँ पर रौशनी थोड़ी कम है, इसीलिए फोटोशूट के लिए कहीं और जाना होगा। इसके बाद वो कहता है, “इधर आइए, हमलोग फोटो लेते हैं। यहाँ मुखिया जी का फोटोशूट होगा।” इसके बाद पत्रकार मुखिया जी को कोने में एक घर की दीवार के पीछे में ले जाता है। इसके बाद वो एक-एक कर के चार पांच चमेट मुखिया जी को लगा देता है। फिर उन्हें लोगों के सामने ले आता है औरमुखिया जी जिन्दा बाद मुखिया जी जिंदाबाद , मुखिया जी का फोटोशूट हो गया।
लोग इस वीडियो को (तुम तो बड़े हैवी पत्रकार हो ) लिख कर भी शेयर कर रहे हैं
तहसीन पूनावाला ने इस वीडियो को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि ये अस्वीकार्य है और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ब्रैकेट में ये भी लिख दिया कि अगर ये वास्तविक है, मजाकिया वीडियो नहीं है तो। इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर किया और बताया कि कैसे पत्रकार ने मुखिया जी की धुनाई कर दी। अब हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है।
पहले वीडियो देखें -
दरअसल, हर्ष राजपूत के चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में स्पष्ट लिखा है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और ये स्क्रिप्टेड है। हर्ष राजपूत अक्सर रिपोर्टर बन कर इस तरह के विडीयोज बनाते हैं। इस बार उन्होंने पंचायत चुनाव व मुखिया उम्मीदवारों वाला मुद्दा उठाया। इसी दौरान उन्होंने एक ‘मुखिया प्रत्याशी’ से बात की, जो इस शो का ही हिस्सा था। इस दौरान कोरोना व मास्क को लेकर उन्होंने बातें की।This is not journalism, it is being a ghoonda and catering to a voyeur audience. This is unacceptable and the police must take action.
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) September 11, 2021
( if real and not a satirical) https://t.co/1M0NhsnIJy
कई लोगों ने तहसीन पूनावाला को याद भी दिलाया कि ये एक मजाकिया वीडियो है जिसे मनोरंजन के लिए शूट किया गया है, इसीलिए वो पुलिस से कार्रवाई की माँग न करें। हर्ष राजपूत ने इससे पहले भी रिपोर्टर बन कर अन्य कलाकारों के साथ ऐसे कई विडीयोज शूट किए हैं। वो यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं। उनके फैंस उनके इसी अंदाज के लिए उन्हें पसंद करते हैं। उनकी अन्य इसी तरह की वीडियो हैं जो की लोगो को काफी पसंद आती हैं
0 Response to " "
एक टिप्पणी भेजें