Diesel Petrol Price: एक सप्ताह से लगातार आसमान छू रहे हैं पेट्रोल के दाम
इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर में अब आम इंसान की जेब पर और ज्यादा बोझ बढ़ता जा रहा है आम आदमी अब वहां छोड़कर पैदल चलने की स्तिथि में आ गया है । पिछले एक सप्ताह से लगातार सरकारी तेल कम्पनियो ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि की है। प्रतिदिन बाद रही तेल की कीमतें आसमान को छूकर रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज डीजल की कीमत में 35 से 38 पैसे तक की वृद्धि हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 29 से 30 पैसे तक वृद्धि हुई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के रिकॉर्ड में सबसे हाई पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। इसके साथ ही मुंबई में 95.75 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में पेट्रोल का दाम 89.29 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल 79.70 रुपये तो मुंबई में 86.72 रुपये की रेट से मिल रहा है । एक सप्ताह में पेट्रोल के दामों में 2.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल में 2.57 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से केवल 71 पैसे दूर है ।
जानें प्रमुख शहरो की कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
श्रीगंगानगर 99.29 91.17 प्रति लीटर
दिल्ली 89.29 79.70 प्रति लीटर
कोलकाता 90.54 83.29 प्रति लीटर
मुंबई 95.75 86.72 प्रति लीटर
चेन्नई 91.45 84.77 प्रति लीटर
पुणे 94.87 84.40 प्रति लीटर
इंदौर 96.77 87.30 प्रति लीटर
आगरा 87.20 79.12 प्रति लीटर
पटना 91.12 84.27 प्रति लीटर
प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ऐसे बढ़ते हैं दाम
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, अन्य चीजें जोड़ने के बाद अंत डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं वे खुदरा कीमतों पर टेक्स और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। और इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।
यहाँ से जानें आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप अपने मोबाइल से मेसेज भेजकर भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://iocl.com/ के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
IOCL की रिपोर्ट अनुसार
Ohh my god
जवाब देंहटाएं