-->

Translate This Site

क्यों हो रहा है तांण्डव वेब सीरीज पर बवाल | फ़िरोज़ाबाद में फूंका गया पुतला | Tandav controversy

क्यों हो रहा है तांण्डव वेब सीरीज पर बवाल | फ़िरोज़ाबाद में फूंका गया पुतला | Tandav controversy

Bycott Tandav
बवाल का कारण
15 जनवरी को रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाए गए एक सीन से बवाल खड़ा हो गया है दरअसल लोगों का कुछ लोगों का कहना है कि तांडव वेब सीरीज में भगवान श्री राम और शिव जी का अनादर किया गया है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है वेब सीरीज में भगवान श्री राम और भगवान शिव जी के ऊपर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई है इसके बाद तांडव वेब सीरीज का जगह जगह पर विरोध शुरू हो गया है सोशल मीडिया पर बैन तांडव जैसे हैसटैग बहुत वायरल हो रहे हैं अब यह लोग कौन है जिनकी भावनाएं आहत हुई है पूरी खबर हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं 

सैफ अली खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं हालांकि दर्शकों और ऑडियंस को जहां  एक तरफ तांडव पसंद आ रही है वहीँ एक तरफ इस पर एक बड़ा बखेड़ा भी खड़ा हो गया है  

इस वेब सीरीज का जितना क्रेज रिलीज से पहले था उतना ही रिलीज के बाद भी है वेब सीरीज में सभी किरदारों और वेब सीरीज की कहानी की  जहां एक तरफ तारीफ हो रही है वही एक तरफ इस पर बवाल भी मचा हुआ है हर कोई शख्स वेब सीरीज के ही बात कर रहा है

दरअसल सैफ अली खान डिंपल कपाड़िया  गौहर खान सुनील ग्रोवर सहित अन्य स्टार कास्ट की तांडव वेब सीरीज को लेकर हो रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बैठक हुई. सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले फिल्म या कंटेंट को लेकर सेल्फ रेगुलेशन कोड बनाएं. अगर OTT प्लेटफार्म अपने लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाते हैं तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार कर सकती  है



किस सीन से हुआ बवाल 
पहले एपिसोड में दिखाए गए एक सीन में यूनिवर्सिटी के छात्र जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के एक फंक्शन में जीशान अय्यूब भगवान शिव जी के रूप में दिखाई दे रहे हैं जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते हैं कि आखिर आपको किस से आजादी चाहिए इसी बीच मंच संचालक जोकि नारायण के भेष में है कहते हैं कि नारायण नारायण प्रभु  कुछ कीजिए राम जी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं मुझे लगता है कि हमें भी कोई नई रणनीति बना लेनी चाहिए इस पर जीशान अय्यूब जोकि शिवजी के भेष में है कहते हैं कि क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या इस पर मंच संचालक कहता है तो प्रभु आप तो बहुत ही बोले हैं तांडव वेब सीरीज के स्क्रीन पर बवाल खड़ा हो गया है ट्विटर पर बहुत से यूजर्स ने भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और श्री राम और शिव जी पर इस तरह की टिप्पणी करने से नाराजगी जताई है और भाई कोट तांडव जैसे हैसटेग क्रिएट कर दिए हैं
ऐसे हो रहा है विरोध 
१- आकाश नाम के शख्स ने ट्विटर पर लिखा तांडव वेब सीरीज बिल्कुल मत देखना क्योंकि यह पूरी तरह एकतरफा वेब सीरीज है और इसमें जेएनयू की छवि को अच्छा दिखाने की कोशिश की गई है

२- गजानन नाम के एक शख्स ने लिखा कि अपने ही धर्म का मजाक बनते देखने के लिए ना ही मैं अपना पैसा खर्च करूंगा और ना ही अपना वक्त 

इन सब यूजर ने #BycottTandav और #bantandav जैसे हैसटैग का इस्तेमाल किया है


डायरेक्टर ने मांगी माफी  

हालांकि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है, लेकिन अब भी बीजेपी नेता उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं। बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'अली अब्बास जफर जी - कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।

इससे पहले सोमवार को तांडव वेब सीरीज की समूची स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स की ओर से जफर अली अब्बास ने बयान जारी कर माफी मांगी थी। अली अब्बास जफर ने एक बयान ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वेब सीरीज तांडव पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर हम नजर बनाए हुए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हमें बड़ी संख्या में लोगों की आपत्तियों और शिकायतों के बारे में बताया गया है कि कैसे इसके कॉन्टेंट से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।'

जगह जगह हो रहे हैं विरोध : देश के अलग अलग राज्यों उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , गुजरात, मुंबई, हरियाणा के छोटे छोटे शहरो में भी तांडव के पोस्टर जलाये जा रहे हैं और पुतले फूंके जा रहे हैं 

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में भी फूंका गया पुतला 


दिनांक २१-०१-२१ को फ़िरोज़ाबाद के जैन मंदिर चौराहे पर कौशल किशोर उपाध्याय एवं अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंक कर जताया विरोध 


0 Response to "क्यों हो रहा है तांण्डव वेब सीरीज पर बवाल | फ़िरोज़ाबाद में फूंका गया पुतला | Tandav controversy"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article