क्यों हो रहा है तांण्डव वेब सीरीज पर बवाल | फ़िरोज़ाबाद में फूंका गया पुतला | Tandav controversy
इस वेब सीरीज का जितना क्रेज रिलीज से पहले था उतना ही रिलीज के बाद भी है वेब सीरीज में सभी किरदारों और वेब सीरीज की कहानी की जहां एक तरफ तारीफ हो रही है वही एक तरफ इस पर बवाल भी मचा हुआ है हर कोई शख्स वेब सीरीज के ही बात कर रहा है
दरअसल सैफ अली खान डिंपल कपाड़िया गौहर खान सुनील ग्रोवर सहित अन्य स्टार कास्ट की तांडव वेब सीरीज को लेकर हो रहे विवाद पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बैठक हुई. सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले फिल्म या कंटेंट को लेकर सेल्फ रेगुलेशन कोड बनाएं. अगर OTT प्लेटफार्म अपने लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाते हैं तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार कर सकती है
२- गजानन नाम के एक शख्स ने लिखा कि अपने ही धर्म का मजाक बनते देखने के लिए ना ही मैं अपना पैसा खर्च करूंगा और ना ही अपना वक्त
इन सब यूजर ने #BycottTandav और #bantandav जैसे हैसटैग का इस्तेमाल किया है
डायरेक्टर ने मांगी माफी
हालांकि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है, लेकिन अब भी बीजेपी नेता उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं। बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'अली अब्बास जफर जी - कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा। जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।
इससे पहले सोमवार को तांडव वेब सीरीज की समूची स्टार कास्ट और क्रू मेंबर्स की ओर से जफर अली अब्बास ने बयान जारी कर माफी मांगी थी। अली अब्बास जफर ने एक बयान ट्वीट करते हुए लिखा था, 'वेब सीरीज तांडव पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर हम नजर बनाए हुए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हमें बड़ी संख्या में लोगों की आपत्तियों और शिकायतों के बारे में बताया गया है कि कैसे इसके कॉन्टेंट से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।'
जगह जगह हो रहे हैं विरोध : देश के अलग अलग राज्यों उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश , गुजरात, मुंबई, हरियाणा के छोटे छोटे शहरो में भी तांडव के पोस्टर जलाये जा रहे हैं और पुतले फूंके जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में भी फूंका गया पुतला
दिनांक २१-०१-२१ को फ़िरोज़ाबाद के जैन मंदिर चौराहे पर कौशल किशोर उपाध्याय एवं अन्य प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंक कर जताया विरोध
0 Response to "क्यों हो रहा है तांण्डव वेब सीरीज पर बवाल | फ़िरोज़ाबाद में फूंका गया पुतला | Tandav controversy"
एक टिप्पणी भेजें