शराब के शौकीनों के लिए बड़ा झटका, दोगुने बढे शराब के दाम
शराब के शौकीनों को बजट (Budget 2021) से बड़ा झटका लगा है. शराब पर सरकार ने 100 फीसद सेस लगा दिया है. इसे लगने के बाद शराब की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी होगी. इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल, डीजल आदि पर भी सेस बढ़ा दिया गया है. पेट्रोल पर ढाई रुपये डीजल पर 4 रुपये एग्रो इंफ्रा सेस लगाया गया है. इससे कई वस्तुओं के साथ खाने पीने की चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं.
शराब पर सौ फीसद सेस बढ़ने के बाद शराब की कीमतों में इजाफा होना तय है. अलग अलग राज्यों में शराब की कीमतों अलग है. शराब को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है. ऐसे में विभिन्न राज्यों में शराब की कीमतों में लगने वाले टैक्स की दर से हिसाब से कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी.
हालांकि सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा. लेकिन कोई भी कम्पनी सरकार को अपनी जेब से नहीं देना चाहेगी
इसका प्रभाव आम जनता पर जरूर पड़ेगा l
0 Response to "शराब के शौकीनों के लिए बड़ा झटका, दोगुने बढे शराब के दाम"
एक टिप्पणी भेजें