-->

Translate This Site

रियल घटना पर आधारित इमरान हाशमी का गाना (लुट गए ) कर देगा आपको इमोशनल

रियल घटना पर आधारित इमरान हाशमी का गाना (लुट गए ) कर देगा आपको इमोशनल

Ankh-Uthhi

यू ट्यूब  पर इन दिनों लुट गए सोंग काफी वायरल हो रहा है। यू-ट्यूब पर ट्रेंडिंग में चल रहे इस गाने के बारे में क्या आप जानते है कि ये गाना मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर विजय दांडेकर की सच्ची घटना पर आधारित है। 16 नवम्बर 1991 को इस घटना में 1 दुल्हन और 3 अन्य लोगों की मौत हुई थी । 

सच्ची घटना पर फिल्माया गया  गाना 

 इस गाने के विडियो में स्टोरी विजय दान्डेकर (मुम्बई पुलिस इंस्पेक्टर की) एक रियल स्टोरी दिखाई गई। इस गाने में इंस्पेक्टर विजय दान्डेकर का रोल इमरान हाशमी ने निभाया है ।वैसे तो इमरान हाशमी को फिल्मों में अपने बोल्ड एक्ट के लिए इंडस्ट्री में किसिंग किंग के नाम से जाना जाता है। लेकिन काफी समय के  बाद इमरान हाशमी फिर एक रोमांटिक सोंग लेकर दर्शकों के सामने आये हैं और इस गाने के आते ही वो फिर से दर्शको की नजरों में छा गये। 

17 फरवरी को इमरान का ये गाना जब रिलीज हुआ तो कुछ ही देर में लाखों व्यूज  लेकर आ गया। टी सीरीज के बैनर तले इस रोमांटिक गाने को आवाज दी है बॉलिवुड के जाने मने सिंगर जुबिन नौटियाल ने। 

बता दें ये गाना जाने माने प्रसिद्द और हमारे - आपके चहिते गायक जुबिन नौटियाल ने गाया है। 

LUT-Gaye


क्या है गाने की स्टोरीः 

गाने की विडियो में दिखाया गया है घायल पुलिस इंस्पेक्टर विजय दान्डेकर (यानी इमरान हाशमी) कुछ लोगों से खुद को बचाते हुए एक होटल के कमरे में घुस जातें हैं वहाँ उनको शादी के जोड़े में एक दुल्हन दिखाई देती है जो कि ये शादी नहीं करना चाहती । इंस्पेक्टर और दुल्हन के बीच समझौता होता है । दुल्हन इंस्पेक्र को लोगों से बचाती है जिसके बदले में इंस्पेक्टर दुल्हन को इस शादी से बचाता है । और दुल्हन मण्डप से उठकर इंस्पेक्टर के साथ भाग जाती है । और वो लोग एक होटल में जाकर रूकते हैं । वहाँ दुल्हन को इंस्पेक्टर का आई डी कार्ड देखने को मिलता है तब उसे हकीकत का पता चलता है कि ये तो इंस्पेक्टर है । इसके बाद दोनों में प्यार हो जाता है । और वे एक मन्दिर में शादी कर लेते है। इसके बाद कहानी में दिखा गया है कि वे दोनों अपने कुछ प्यार भरे पलों को एक दूसरे के साथ साझा कर रहे थे

Lut-gaye-song

तभी कुछ लोग उनके उपर हमला कर देते हैं । जिसमें दुल्हन 
के गोली लगने से उसकी मौत हो जाती है । इसके बाद इंस्पेक्टर विजय दान्डेकर ने दुल्हन के हत्यारों को एक के बाद एक एन्काउन्टर में मार दिया था । 

इस घटना के बाद इंस्पेक्टर विजय दान्डेकर मुम्बई पुलिस के अन्काउण्टर स्पेशलिस्ट बन गये थे । और दुल्हन की मौत के सदमें से खुद को बाहर नहीं निकाल पाये । बता दें कि इस घटना के बाद इंस्पेक्टर विजय दान्डेकर ने कभी शादी नहीें की । उनकी यह स्टोरी आँखे नम कर देने वाली है । इस विडियो को काफी इमोशनल तरीके से दिखाया गया है । जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है । 

सिंगर जुबिन नौटियाल को कभी कर दिया गया था रिजेक्टः



जी हाँ ये वही जुबिन नौटियाल हैं जिन्हे कभी इण्डियन आयडल में सोनू निगम ने रिजेक्ट कर दिया था । लेकिन उसके बाद जुबिन नौटियाल ने एक से बढकर एक सोंग श्रोताओं तक पहुँचाये ( जिनमें उनका बालीवुड में पहला सोंग सोनाली केबिल फिल्म का - एक मुलाकात सोंग था उसके के बाद  एक से एक हिट सोंग तुम्ही आना, चिट्ठी, फिर मुलाकात और भी अन्य हिट सोंग दिये) 


और आज जुबिन सिंगिंग की दुनिया के बादशाह कहलाने लगे है।

वीडिओ यहाँ देखें :


   

0 Response to "रियल घटना पर आधारित इमरान हाशमी का गाना (लुट गए ) कर देगा आपको इमोशनल "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article