रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम डेट को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम
आज के समय में छात्रों की जिन्दगी में सबसे बड़ी समस्या ये है कि
सरकारी नौकरी का फोर्म तो भर दिया और एग्जाम की तैयारी भी कर
ली लेकिन एग्जाम की तारीख का कोई पता नहीं कि कब आयेगी ।
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि ।
रेलवे (ग्रुप डी) की तरफ से 2019 में फोर्म निकाले गये थे जिसमें लगभग
1 करोड़ छात्रों ने फोर्म डाले थे । अब हुआ ये है कि 2019 से लेकर अभी
2021 चल रहा है लेकिन एग्जाम की तारीख का अभी तक कुछ पता नहीं है।
ये बस यूँ ही हुआ जैसे कि एग्जाम न हो - सलमान खान की शादी हो
जिसका जिसकी अब तक को खबर ही नहीं ।
आपको बता दें कि । सोशल मीडिया पर छात्रों ने एग्जाम की तारीख
रिलीज करने कि लिए एक मुहिम छेड़ दी । छात्रों का कहना है कि
हम लोगों ने अपना इतना समय और पैसा दोनों बरबाद किया है उसका
क्या फायदा । एग्जाम की तारीख निकालो जनाब सरकार ।
छात्रों ने अपनी आवाज सोशल मीडिया प्लेटफोर्म twitter के जरिये उठाई
है । क्योंकि ट्विटर पर ही सरकार सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है । जिससे
उनकी आवाज सरकार तक आसानी से पहुँच पायेगी । बता दें कि छात्रों ने
एक हैस टैग #railway_groupd_examdate को वायरल किया है ।
जिसके ट्व्टिर पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा ट्वीट आ चुके है
और ये लगतार बड़ते जा रहे हैं । #railway_groupd_examdate हैस टैग
ट्विटर के ट्रेंडिग सेक्शन में चला गया है । यूजर्स रेलवे गु्रप डी एग्जाम डेट
को लेकर तरह तरह के मीम्स बना रहे हैं । और तमाम नये अन्दाज में
सरकार से एग्जाम की डेट रिलीज करने की मांग कर रहे हैं ।
देखिये ट्वीट्स
0 Response to "रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम डेट को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम"
एक टिप्पणी भेजें