बैलून से बांधकर कुत्ते को उड़ाया तो यू -ट्यूबर गौरव ज़ोन को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Video
दिल्ली के एक यूट्यूबर को अपने ही कुत्ते को बलून से बांधकर हवा में उड़ाना बहुत भारी पड़ गया। दरअसल, दिल्ली के यूट्यूबर गौरव ज़ोन को हाइड्रोजन गैस यानि हवा वाले गुब्बारे में बांधकर कुत्ते को उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। २ दिन पहले सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ उसके के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की और फिर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई
दरअसल वीडियो वायरल होते ही इसकी आलोचना होने लगी और आरोपी यूट्यूबर गौरव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दिल्ली के मालवीय नगर थाना में केस दर्ज किया गया। और बाद में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें की गौरव जोन के नाम से यूट्यूबर ने अपने चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया था, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया है। लेकिन आगे हम आपको उस वीडियो का एक छोटा सा क्लिप दिखाने वाले हैं | डिलीट कर दिए गए वीडियो में गौरव , एक औरत और उसका पालतू कुत्ता नजर आता है। यूट्यूबर गौरव ने कुत्ते के शरीर के ऊपरी भाग से कई सारे रंगीन बैलूनों को सेफ्टी बेल्ट के जरिये बांधा और फिर उसे हवा में उड़ा दिया । इसका उसने वीडियो बनाया और अपने दर्शको के मनोरंजन के लिए अपने चैनल पर अपलोड कर दिया। लेकिन इस मनोरंजन के चक्कर में उल्टा उनके ही लेने के देने पड़ गए | अब वो पुलिस की हिरासत में हैं |
गौरव समय समय पर अपने डॉगी के साथ देखे भी जाते हैं | वह अपने कुत्ते को एक बच्चे की तरह रखते हैं और उसके साथ फोटो शूट भी करते हैं | उनके कुत्ते का नाम डॉलर है
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है की गौरव ज़ोन ने कुछ रंगीन गुब्बारों को अपने कुत्ते (डॉलर ) के शरीर में बांध दिया, जिनमें हाईड्रोजन गैस थी यानि वो उड़ने वाले गुब्बारे थे । इसके बाद वह कुत्ते को छोड़ता है तो कुत्ता हवा में कुछ पल के लिए उड़ने लगता है। इस वीडियो में गौरव के साथ एक महिला और एक अन्य कुत्ता भी दिखाई देता है । माना जा रहा है कि वह महिला गौरव की मां थी। और वह दूसरा कुत्ता उसके पडोसी का था | आपके बता दे कि गौरव के चैनल पर 4 Million से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि, तीन दिन पहले आलोचना होने के बाद उसने अपने वीडियो को डिलीट कर दिया | और अपनी सफाई में कहा कि उसने इस दौरान सारे सेफ्टी उपायों को ध्यान रखा था। और गौरव ने माफ़ी मांगते हुए कहा की अब आगे से ऐसा कृत्य नहीं करेगा | लेकिन दर्शको का गुस्सा अभी भी बरक़रार है |
देखें वीडियो :
0 Response to "बैलून से बांधकर कुत्ते को उड़ाया तो यू -ट्यूबर गौरव ज़ोन को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Video"
एक टिप्पणी भेजें